नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। अमेरिकन एक्ट्रेस एंबर हर्ड को अभी पैसे की सख्त जरूरत है। जॉनी डेप से मानहानि का मुकदमा हार जाने के बाद अदालत ने एक्ट्रेस को 10.35 मिलियन डॉलर की राशि का भुगतान करने का आदेश दिया। उन्होंने फैसले के खिलाफ अपील की है, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम हैं कि उन्हें राहत मिले। इस बीच एक एडल्ट वेबसाइट ने एक्ट्रेस को 10 मिलियन डॉलर देने का ऑफर किया है, इसके लिए उन्हें वेबसाइट की लीड हिरोइन बनना होगा। हालांकि एंबर की मदद के लिए फैंस भी कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में दुबई के एक शख्स ने हर्ड को शादी का ऑफर दिया और उनका सारा कर्ज चुकाने की बात कही। जो रिकॉर्डिंग उसने एक्ट्रेस को भेजी थी, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। अब एडल्ट एंटरटेनमेंट कंपनी जेन मॉडल्स ने एम्बर हर्ड को एक्स रेटेड फिल्म में लीड रोल ऑफर किया है। अब सवाल हो रहा है कि क्या हर्ड इस ऑफर को स्वीकार करेंगी। अभी इस बारे में जानकारी आनी बाकी है। जून में हर्ड के खिलाफ फैसला आया और उन्हें अपने एक्स हसबैंड को बदनाम करने का दोषी माना गया। हाल ही में ये भी खबर आई कि हर्ड ने अपना घर 1 मिलियन यूएस डॉलर में बेचा।

दस्तावेजों से हो रहे खुलासे :
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने जुलाई में मकान बेचा। ये 2500 स्क्वायर फीट का था, जिसमें 3 बेडरूम और 3 बाथरूम थे। रिपोर्ट ये भी हैं कि हर्ड ने दिवालियापन घोषित होने के लिए केस फाइल किया है। हाल ही में एम्बर हर्ड के खिलाफ जॉनी डेप के मुकदमे से पहले से सील किए गए अदालती दस्तावेजों के हजारों पन्नों को जनता के लिए जारी किया गया था। इनसे काफी कुछ खुलासा हुआ। सामने आया कि डेप की लीगल टीम हर्ड के न्यूड फोटोज यूज करने का प्लान बना रही थी। जो फोटो और ऑडियो सबमिट किए गए थे उनसे छेड़छाड़ हुई थी। हर्ड और डेप की शादी 2015 में हुई थी। 2016 में दोनों के बीच तनाव बढ़ गया, हर्ड ने सार्वजनिक रूप से डेप पर शारीरिक घरेलू शोषण का आरोप लगाया। इसके बाद डेप ने मानहानि का केस फाइल किया था। सोशल मीडिया पर भी इस केस की खूब चर्चा रही।
