मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। बॉलीवुड में एक और कपल अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। फुकरे फिल्म स्टार अली फजल और ऋचा चड्ढा ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी रचाने का फैसला ले लिया है। दोनों ने हाल ही में इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि अगले महीने ही दोनों सात फेरे लेंगे। बता दें कि ये शादी कपल के परिवार और करीबियों की मौजूदगी में होगी। इसके पहले साल 2020 में कोरोना के चलते दोनों ने अपनी शादी को टाल दिया था। जिसके बाद अब दोनों 2022 में अली और ऋचा लवर से कपल बनने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक इंटरव्यू के दौरान अली फजल ने खुलासा किया है कि वो और ऋचा साल 2020 में ही शादी करने वाले थे। लेकिन, कोविड 19 की बंदिशों की वजह से दोनों ने अपनी शादी को टालने का फैसला लिया था। बता दें कि पिछले साल अली फजल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि साल 2022 के मार्च महीने में वो अपनी शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, तबतक एक्टर ने इस बारे में किसी भी तरह की कोई प्लानिंग नहीं की थी ना ही पुष्टि की थी।

इस साल हमारी शादी हो जाएगी- ऋचा चड्ढा
वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में ऋचा ऋड्ढा ने कहा था कि इस साल हमारी शादी हो जाएगी। कर लेंगे किसी ना किसी तरह से। हम दोनों ही शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से हम दोनों ही किसी गलत वजह के कारण सुर्खियों में नहीं आना चाहते हैं। साथ ही, हम दोनों ही बहुत व्यस्त हैं. हालांकि, अब हालात ठीक देखकर दोनों ने इसी साल अगले महीने में शादी का प्लान फाइनल कर लिया है।

कब करेंगे ऋचा और अली शादी?
आपको बता दें कि ऋचा और अली दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं। खबरों की मानें तो दिल्ली से ही कपल अगले महीने शादी करेंगे। शादी के बाद ऋचा अली के साथ मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगी। इस पार्टी में बॉलीवुड और अन्य जगत से परिचित सेलेब्स को बुलाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, सितंबर के आखिर में दोनों की शादी दिल्ली में होगी। जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी शामिल होंगे।
