मध्यप्रदेश से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने महिला दुकानदार के साथ अश्लील हरकत कर दी। महिला दुकानदार ने जब पैसे मांगे तो युवक ने महिला को दुकान में घुसकर पैसे के बदले उसे लिप किस कर दिया।
युवक द्वारा किए इस हरकत से महिला हैरान हो गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला माखननगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, बुधवार शाम को एक महिला अपनी किराने पर दुकान पर बैठी थी। तभी आरोपी बन्टी उर्फ राजेश गोलिया व मोनू अहिरवार आया और बंटी ने गुटखा पाउच लिया। जब महिला ने बंटी से पैसे मांगे, तो उसने अपशब्द कहें। जब महिला ने कहा तुमने राजश्री गुटखा ले लिया और पैसे भी नहीं दे रहे हो, तो आरोपी बंटी ने महिला के साथ गाली गलौज किया। इतना ही नहीं आरोपी ने बुरी नियत ने महिला को पकड़ लिया और लिप किस कर दिया।
वहीं दूसरी ओर आरोपी बंटी ने अपने साथी मोनू अहिरवार से ये अश्लील हरकत करने का वीडियो भी बनवाया। फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी युवक की इस हरकत से परेशान होकर महिला अपने परिवार के साथ थाने पहुंची, लेकिन उन्हें एफआईआर कराने में दिक्कत हुई। आरोपी एक राजनैतिक पार्टी का होने से दवाब बनाने का प्रयास भी हुआ। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। सट्टे, दारू और मारपीट के तीन अपराध दर्ज किया गया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को हिरासत में ले लिया।
एसडीओपी संजू चौहान ने बताया आरोपी बंटी उर्फ राजेश गोलिया और उसके साथी मोनू अहिरवार के खिलाफ छेड़छाड़, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपी बंटी गोलिया के खिलाफ पूर्व से तीन अपराध दर्ज है। जिनमें एक अवैध शराब बेचने, सट्टे और मारपीट का केस है।