नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। आपने अभी तक माहिरा खान, सबा कमर, मावरा होकेन जैसी पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के बारे में सुना होगा। लेकिन, यहां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मथिरा की जो अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। मथीरा का पूरा नाम मथीरा अहमद है। मथीरा अपनी एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा था ‘उनसे सलवार सूट की उम्मीद ना रखें।‘ इसी के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। बवाल इतना बढ़ गया था कि उन्हें अपनी इस पोस्ट को डिलीट करना पड़ा। मथिरा का जन्म जिम्बाब्वे के हरारे में हुआ था। जिम्बाब्वे में अशांति के बीच, वह अपने परिवार के साथ पाकिस्तान चली गई और बाद में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शामिल हो गई। मथिरा ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म यंग मलंग से की थी जिसमें वह लक्क च करंट (Lakk Ch Current) गाने में नजर आई थीं। गाने में उनके ठुमकों ने सभी को प्रभावित किया था। मथिरा ने बाद में पाकिस्तानी कई पाकिस्तानी फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें उनकी एक विशेष भूमिका थी। मुख्य भूमिका के रूप में उनकी पहली फिल्म सिर्फ तुम ही तो हो (2019) थी जिसमें दानिश तैमूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।