रायपुर। डेस्क। रॉल्स रॉयस कार खरीदने और उससे चलने का सपना बहुत लोगों को होता है लेकिन ये लग्जरी कार इतनी महंगी होती है कि इसे खरीद पाना सबके लिए आसान नहीं है। अब रॉल्स-रॉयस (Rolls-Royce) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर (Spectre) पेश की है। यह एक ऑल-इलेक्ट्रिक लग्जरी कार है। कंपनी अपनी इस ई-कार को साल 2023 में लॉन्च करेगी। ब्रिटिश कार कंपनी रॉल्स रॉयस इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर की घोषणा के साथ 2030 तक एक ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड बनना चाहती है। स्पेक्टर के जरूरी फीचर्स की बात करें तो ये कार 520 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
रॉल्स रॉयस की नई इलेक्ट्रिक कार लुक और डिजाइन कंपनी की अन्य कारों की तरह ही है। कंपनी का दावा है कि इसे बनाने में मॉडर्न याच कॉन्सैप्ट से प्रेरणा ली गई है। रॉल्स रॉयस इलेक्ट्रिक कार की लंबाइ 5.45 मीटर है, जबकि चौड़ाई 2 मीटर से ज्यादा है। ये कार मर्सिडीज की 4 डोर वाली इलेक्ट्रिक कार Mercedese EQS से भी बड़ी है।
रॉल्स रॉयस स्पेक्टर (Rolls-Royce Spectre) इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के आर्किटेक्चर ऑफ लग्जरी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे बनाने में एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। अपकमिंग लग्जरी कार में रॉल्स-रॉयस ने अब तक की सबसे चौड़ी ग्रिल दी है। रात में बेहतरीन रोशनी के लिए नई इलेक्ट्रिक कार में 22 LED मिलती हैं। बेहतरीन डिजाइन और स्टाइल के साथ यह अब तक की सबसे ज्यादा एयरोडायनमिक रॉल्स-रॉयस कार बन जाएगी। Rolls-Royce अभी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की परफार्मेंस पर काम कर रहा है। कंपनी Spectre की फाइनल रेंज, पावर और एक्सेलेरेशन को अभी और बेहतर बनाना चाहती है।
Spectre में 5,500 सितारों से रोशनी :
स्पेक्ट्रा (Spectre) पहली टू-डोर कूप है, जिसमें रॉल्स-रॉयस ने पिछले 100 सालों में 23 इंच व्हील का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इसमें अब तक का सबसे बड़ा सिंगल-बॉडी पैनल भी दिया है। इसका इंटीरियर भी बाकी रॉल्स-रॉयस कार की तरह ही है। इसके डैशबोर्ड पैनल पर ‘स्पेक्टर’ नेमप्लेट से रोशनी आती है, जो 5,500 से ज्यादा सितारों जैसे क्लस्टर से घिरा है। रॉल्स रॉयस की सबसे बड़ी पहचान कस्टमाइजेशन है, जो Spectre कार में भी मिलेगी।